गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या के बाद पूरे मंडल में सनसनी फैल गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा
पकड़े गए एक पशु तस्कर की डायरी में कुशीनगर के पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज मिले. एसटीएफ की इस रिपोर्ट के बाद एडीजी गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन ने दौरा कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.
25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जांच में संलिप्त पाए जाने पर कुशीनगर के 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी समेत कुल 25 पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया. यह आदेश वायरलेस पर सुनाए गए जिससे पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
बॉर्डर इलाकों में तस्करों की सक्रियता
कुशीनगर बिहार बॉर्डर से सटा होने के कारण पशु तस्करों की गतिविधियां यहां ज्यादा रहती हैं. कुछ दागी पुलिसकर्मी इनके सहयोगी बने हुए थे, इस कार्रवाई में हाटा, कसया, तरयासुजान, तमकुहिराज, चौराखास, खड्डा और पटहेरवा थानों के पुलिसकर्मी शामिल बताए जा रहे हैं.
रिपोर्टर- रितेश पाण्डेय/कुशीनगर
ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान बिहार–यूपी पुलिस पर हमला, दारोगा गंभीर रूप से घायल, आधा दर्जन हिरासत में