Advertisement

NH-28 पर बस-ट्रक भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा

कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-28 पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई.

हादसा कैसे हुआ?

ढांढा ओवरब्रिज के पास ट्रक का टायर पंक्चर होने पर उसे किनारे खड़ा किया गया था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

चीख-पुकार और अफरातफरी

हादसे में 25 वर्षीय जय राम प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. शव बस में बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे गैस कटर से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसे में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें हाटा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया.

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवहन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही.

रिपोर्टर- रितेश पाण्डेय /कुशीनगर

इसे भी पढ़े- रात में उड़ते ड्रोन से सहमे ग्रामीण