महराजगंज: उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत के बीच कालाबाज़ारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है . महराजगंज जिले के नौतनवां तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में यूरिया खाद बरामद किया है .
Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा से सटे सुंडी गांव में छापेमारी के दौरान 50 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई . यह खाद तस्करी के लिए जमा कर रखी गई थी .
Bihar : गांधी मैदान से लाठीचार्ज तक – पटना में हड़ताल का हाल!
सूचना पर हुई छापेमारी
प्रशासन को सूचना मिली थी कि नौतनवां थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में रहने वाले मिथिलेश यादव के घर पर बड़ी मात्रा में यूरिया खाद छिपाकर रखी गई है . इस पर उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की . कार्रवाई में मौके से यूरिया खाद बरामद की गई .
पुलिस को सौंपी गई खाद
बरामद खाद को आगे की कार्रवाई के लिए नौतनवां पुलिस को सौंप दिया गया है . प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खाद की कालाबाज़ारी व तस्करी रोकने के लिए आगे भी लगातार छापेमारी की जाएगी .
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव, एसएसबी इंस्पेक्टर अभिनाश कुमार, कस्टम इंस्पेक्टर शीतेष यादव, और थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे .
Leave a Reply