महराजगंज: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बेटियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए महराजगंज जिले में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया. मिशन शक्ति अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय सोनरा की कक्षा 8 की छात्रा संजीवनी को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने का अवसर दिया गया.
जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर सुनी समस्याएं
संजीवनी ने एक दिन के जिलाधिकारी बनकर न केवल जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए, इस अनुभव ने उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली और जनता की समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को करीब से समझने का मौका दिया.
बेटियों को बड़े सपनों के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य
अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का मकसद बालिकाओं को यह एहसास दिलाना है कि वे भी समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकती हैं, इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बड़े पदों पर जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रेरित होंगी.
छात्राओं को मिली अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी
मिशन शक्ति अभियान के दौरान कई अन्य छात्राओं को भी अलग-अलग विभागों में जिम्मेदारी दी गई, ताकि वे प्रशासनिक कामकाज को नजदीक से समझ सकें, इस प्रयास से समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा.
संजीवनी का बढ़ा उत्साह, अधिकारियों ने की सराहना
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने संजीवनी का हौसला बढ़ाया और उसकी पहल की सराहना की. उनका कहना था कि इस तरह के प्रयास से महिला सशक्तिकरण का संदेश और मजबूत होगा तथा आने वाली पीढ़ी को बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलेगी.
Report – Ashwani Kumar Dubey
इसे भी पढ़े- मुरादाबाद को मिलेगा देश का पहला डिजिटल वॉर म्यूजियम, त्रिशूल रक्षा संग्रहालय लगभग तैयार