Advertisement

मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम का नसबंदी अभियान ठप्प

मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक

मुरादाबाद: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. मुरादाबाद नगर निगम का श्वान नसबंदी अभियान पिछले दो माह से टेंडर प्रक्रिया के चलते पूरी तरह ठप्प पड़ा है. इस वजह से शहर की गलियों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक हर जगह कुत्तों के झुंड दहशत फैलाते दिखाई दे रहे हैं.

सैकड़ों लोग बने शिकार
नगर निगम की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक आवारा कुत्ते सैकड़ों लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। लोग सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

भेड़ों पर भी हमला
आवारा कुत्तों की खतरनाक हरकतें अब जानवरों तक पहुंच गई हैं. बिलारी के राम विहार कॉलोनी में भेड़ पालक के बाड़े में घुसकर कुत्तों ने दर्जनभर से अधिक भेड़ों को मार डाला, जबकि कई भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस घटना से ग्रामीणों और पालकों में भारी आक्रोश है.

नगर पालिका में उठा मुद्दा
बिलारी नगर पालिका के सदस्यों ने भी बोर्ड की बैठक में आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से उठाया. उनका कहना है कि नसबंदी अभियान बंद होने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और नगर निगम पूरी तरह बेसुध नजर आ रहा है.

लोगों में गुस्सा, निगम पर सवाल
शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ कागजों पर अभियान चला रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक आवारा कुत्तों की दहशत झेलनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: मथुरा में युवक ने सीएम योगी को दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार