कासगंज: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी को शनिवार को गाजीपुर जेल से कासगंज जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. गाजीपुर पुलिस उमर को शाम 4:52 बजे कासगंज जिला जेल लेकर पहुंची. उमर को कासगंज जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. बैरक की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. इससे पहले उमर के भाई सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी भी कासगंज जिला जेल में 2 साल 8 महीने तक रहे. अब्बास को 7 मार्च 2025 को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर रिहा किया गया था.
भीड़ की तानाशाही, व्यापारी को पीटा, मुकदमा दर्ज
Burnout : 30 की उम्र में नौकरी/करियर प्रेशर, Doctor Advice
उमर अंसारी को 3 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. उन पर अपनी फरार मां अफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है. अफसा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. उमर ने अदालत में याचिका दाखिल की थी. इसका मकसद गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्ति को छुड़ाना था.
उमर का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. शनिवार सुबह 6 बजे पुलिस सुरक्षा में उन्हें गाजीपुर जेल से कासगंज के लिए रवाना किया गया. अब कासगंज जेल उमर का नया ठिकाना होगा.
रिपोर्ट- अंकित गुप्ता कासगंज
Leave a Reply