Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मथुरा दौरा, सुरक्षा के बीच हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मथुरा आगमन

मथुरा: महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज मथुरा आगमन हुआ. वह वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

स्वागत में मौजूद रहे कई बड़े अधिकारी
राष्ट्रपति मुर्मु के स्वागत के लिए प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार भी मौके पर उपस्थित थे.

सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। रेलवे स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थीं.

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहले से ही तैयारियां की गई थीं. अधिकारियों ने स्वयं व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी. स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि दौरे के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

दौरे को लेकर उत्साह
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मथुरा में लोगों के बीच उत्साह देखने को मिला. रेलवे स्टेशन पर माहौल पूरी तरह अनुशासित रहा और नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था का पालन किया.

इसे भी पढ़े- नवरात्रि पर सोनौली बॉर्डर पर कड़ी चौकसी, एडीजी ने सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा