Advertisement

तमंचे के बल पर होटल संचालक का अपहरण, 4 लाख की मांगी फिरौती

तमंचे के बल पर होटल संचालक का अपहरण

सहारनपुर: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र में रहने वाले होटल संचालक जावेद का तमंचे के बल पर अपहरण कर 4 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई.

अपहरण और फिरौती की वारदात
पीड़ित होटल संचालक जावेद ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर डराया-धमकाया और उसके घर पर रखे 4 लाख रुपए अपने कब्जे में ले लिए. बदमाशों ने पैसों की मांग को पूरा न करने पर कई राउंड फायरिंग भी की.

पैसों के विवाद का पीछे का कारण
जावेद ने बताया कि उसने कुछ समय पहले इन लोगों से ब्याज पर 9 लाख रुपये लिए थे, जिनमें से करीब 18 से 20 लाख रुपए वह वापस कर चुका है. बावजूद इसके, चेक वापस करने के बहाने दबंग लोग लगातार पैसों की वसूली कर रहे थे.

पीड़ित ने लगाई गुहार
पीड़ित जावेद ने आज सहारनपुर एसएसपी कार्यालय जाकर इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई.

रिपोर्टर- भोला वर्मा

इसे भी पढ़े- देर रात ड्रोन उड़ान ने गांव में मचाया डर, ग्रामीण जागते रहे