Advertisement

वैष्णो देवी हादसा: मुजफ्फरनगर के छह श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर पहुंचा, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मुजफ्फरनगर: जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए भीषण भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले मुजफ्फरनगर के छह श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जिले में पहुंचा. शवों के पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल छा गया. हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा.

Peer Pressure: देखो तुम्हारे दोस्त ने ये कर लिया, तुम क्यों नहीं?
Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?

अंत्येष्टि में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, सपा नेता राकेश शर्मा, बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

इसी क्रम में पूर्व सांसद कादिर राणा विशेष रूप से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. जब वे मृतक देशराज के घर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर उनकी आंखें नम हो गईं. परिवार की आर्थिक तंगी और जर्जर मकान की हालत को देखते हुए उन्होंने मौके पर ही ₹50,000 नकद और 1 टन सरिया प्रदान किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी परिवार की हर जरूरत में वह उनके साथ खड़े रहेंगे.

इस हादसे ने पूरे मुजफ्फरनगर जनपद को झकझोर कर रख दिया है. हजारों लोगों ने मृतकों को अंतिम विदाई दी और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

रिपोर्ट- रोहन त्यागी