महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल स्टार हॉस्पिटल में सोमवार को ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फरेंदा-लेहड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर उनसे मनमाने ढंग से पैसे वसूले, लेकिन समय पर सही इलाज नहीं दिया. उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों की जिंदगी को पैसों से तौलता है और गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ करता है.
सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और जाम खुलवाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कहा कि कई निजी अस्पताल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि ऐसे अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो. फिलहाल, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है.
Report – Ashwani Kumar Dubey
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: मंदिर परिसर में युवक का शव, फैली सनसनी