मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित विराट युवा सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं से “वोकल फॉर लोकल” और स्वदेशी अपनाने की अपील की.
त्योहारों पर स्वदेशी उपहार देने की अपील
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले त्योहारों जैसे नवरात्रि और विजयादशमी पर लोग विदेशी वस्तुओं की जगह स्वदेशी उपहार दें. उनका कहना था कि विदेशी सामान खरीदने से भारत का पैसा बाहर जाता है और उसका इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों में हो सकता है, जबकि स्वदेशी वस्तुएं खरीदने से भारतीय कारीगर और हस्तशिल्पी मज़बूत होते हैं.
ODOP और स्टार्टअप्स को मिली बढ़त
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश की “एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) योजना से 96 लाख से अधिक इकाइयां जुड़ी हैं और लगभग 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप केवल आईटी तक सीमित नहीं है, बल्कि पंडित दीनदयाल धाम में गो-आधारित उत्पाद बनाना भी एक सफल स्टार्टअप है.
भारत की अर्थव्यवस्था और युवाओं की भूमिका
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1800 तक दुनिया की जीडीपी में भारत का हिस्सा 25% से भी ज़्यादा था, लेकिन विदेशी शासन ने उद्योग और खेती को नुकसान पहुंचाया. अब भारत फिर से तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने युवाओं को “जॉब क्रिएटर” बनने पर जोर दिया.
प्रेरणा बना भारत का स्वदेशी मॉडल
अपने भाषण का समापन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में जो बदलाव आया है, वह “वोकल फॉर लोकल” और स्वदेशी अपनाने का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह मॉडल आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बन रहा है.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में बड़ा एक्शन: 2 थाना प्रभारी समेत 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर