वैशाली : शनिवार की रात चांदपुरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई.महिला के छोटे बेटे ने अपनी मां को घर पर प्रेमी रंजन राय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.यह महिला 40 वर्ष की है और 5 बच्चों की मां है.दोनों के घर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं.
Crime : मंत्री के काफिले की गाड़ी ने श्रद्धालुओं को रौंदा… पुलिस और प्रशासन देखती रही!
घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया.गुस्साए ग्रामीणों ने रंजन राय का सिर आधा मुंडवा दिया.पंचायतनुमा फैसला लेने के बाद रात करीब 2 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई.पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Munger : शराब की लूट, पुलिस सोती रही!
प्रेमी रंजन राय ने ग्रामीणों के सामने स्वीकार किया कि वह पिछले 3 साल से महिला के साथ अवैध संबंध में था.महिला ने कहा कि रंजन राय उसके रुपए लेने घर आया था.घटना के दौरान महिला और रंजन राय ने महिला के छोटे बेटे और पिताजी की हत्या करने का प्रयास भी किया, लेकिन शोरगुल होने पर लोग जाग गए और उन्हें पकड़ लिया.
Crime : पटना में ऑपरेशन लंगड़ा… कुख्यात अपराधी घायल!
ग्रामीणों और परिवार के अनुसार, महिला का पति तमिलनाडु में नौकरी कर रहे हैं और पिछले 10 साल से वहीं रह रहे हैं.प्रेमी रंजन राय की शादी 2 साल पहले हुई थी और उसकी एक 2 महीने की बेटी है.
Crime : मासूम की बहादुरी… और सरकार की नाकामी!
चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि दोनों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.घटना ने रसलपुर गांव में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय प्रशासन पर निगरानी और सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं.
Leave a Reply