लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच लखीसराय जिले में जदयू और बीजेपी के बीच राजनीतिक तनातनी खुलकर सामने आने लगी है.मामला संसार पोखर सौंदर्यीकरण योजना से जुड़ा है, जहां श्रेय लेने को लेकर दोनों दलों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
Muzaffarpur : जदयू नेता ने दी SDO को जान से मारने की धमकी!
रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा संसार पोखर कार्यस्थल पहुंचे और इसे बीजेपी की उपलब्धि बताते हुए श्रेय लेने का प्रयास किया. इस पर नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान और जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने खुलकर विरोध जताया. जदयू नेताओं ने साफ कहा कि यह योजना जल जीवन हरियाली अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के प्रयास से स्वीकृत हुई है.
Patna : जन्माष्टमी का पर्व, पटना इस्कॉन मंदिर में रंगारंग!
गौरतलब है कि 14 अगस्त को नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने टाउन हॉल में 29.82 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था, जिसमें संसार पोखर एवं अष्टघाटी पोखर सौंदर्यीकरण भी शामिल था. उस वक्त भी डिप्टी सीएम मौजूद थे. बावजूद इसके रविवार को सिन्हा दोबारा उसी योजना का स्थल शिलान्यास करने पहुंचे, जिससे विवाद और बढ़ गया.
Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!
जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने डिप्टी सीएम पर गठबंधन धर्म तोड़ने का आरोप लगाया और कहा – “यह योजना पूरी तरह ललन बाबू की देन है, झूठी राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ” वहीं, नप सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि पार्षदों की अनदेखी कर बीजेपी श्रेय नहीं ले सकती.
Ara : 20 फीट ऊँची हांडी फूटी, युवा गोविंदाओं ने दिखाया दम!
इस दौरान मौके पर जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई. हालांकि बीजेपी ने इसे डिप्टी सीएम का जन संवाद कार्यक्रम बताते हुए विवाद को दबाने की कोशिश की.
Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?
इस घटनाक्रम ने साफ कर दिया है कि गठबंधन के अंदरूनी मतभेद अब सार्वजनिक हो चुके हैं और आने वाले चुनावी दिनों में यह और गहराने की संभावना है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव – लखीसराय
Leave a Reply